Best Location Dekhne Wala Apps [2024] – सबसे अच्छा लोकेशन देखने वाला ऐप कौन सा है?

Best Location Dekhne Wala Apps के बारे में जानने के लिए आपको इस लेख के साथ बने रहना है। क्योंकि अगर हमें किसी व्यक्ति के बारे में जानना होता है.. तो हम या तो उसे फोन करते है या एसएमएस करते है और हो सकता है आप भी ऐसा ही करते होंगे।

आपके फ्रेंड्स हो या फैमली मेंबर लेकिन कई बार सेफ्टी परपस या किसी और वजह से हमें लोकेशन देखना होता है। चाहे वह गर्लफ्रेंड हो या बॉयफ्रेंड ये अपने पार्टनर का लोकेशन देखने के लिए भी ऐप का इस्तेमाल करते है। 

इसलिए आज के इस लेख हम आपको रोड लोकेशन, मोबाइल लोकेशन, लाइव लोकेशन देखने वाले सबसे अच्छे ऐप्स के बारे में बताएंगे। जिससे आपको किसी के भी लोकेशन को आसानी से देखने में मदद मिल सकती है।

आइए लेख की शुरुवात करते है और सबसे अच्छा लोकेशन देखने वाला ऐप के बारे में एक एक करके जानते है। बस आपको इस लेख के साथ अंत तक बने रहना है। इसे पूरा पढ़ लेने के बाद यह आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है।

Best Location Dekhne Wala Apps – सबसे अच्छा लोकेशन देखने वाला ऐप

सबसे अच्छा लोकेशन देखने वाला ऐप (Best Location Dekhne Wala Apps) के इस खंड में हम आपको 3 तरह के लोकेशन देखने वाले ऐप के बारे में बता रहे है। जिसमे से सबसे पहले मोबाइल लोकेशन दूसरे नंबर पर लाइव लोकेशन और तीसरे नंबर पर रोड लोकेशन देखने वाले ऐप की जानकारी देखने को मिलेंगी।

आपको अगले हर खंड में 3 ऐप लिस्ट और विशेषताओं के बारे जानकारी दी गई है। ताकि आप ऐप का इस्तेमाल और भी बेहतर तरीके से कर सको। इस लेख के अंदर जितने भी ऐप की जानकारी देखने को मिलेंगी वह सभी ऐप प्लेस्टोर मिल जायेंगी।

अगर आपको सबसे अच्छा लोकेशन देखने वाला ऐप चाहिए तो आपको आगे के खंड में एक एक करके इसकी पूरी जानकारी मिलेगी। जो आपके काफी कम आ सकता है। तो चाहिए आगे बढ़ते है और मोबाइल लोकेशन देखने वाला ऐप के बारे में जानते है।

Mobile Location Dekhne Wala Apps Ki List – मोबाइल लोकेशन देखने वाला ऐप की लिस्ट

Mobile Location Dekhne Wala Apps Ki List
  • Mobile Number Locator – live

मोबाइल लोकेशन देखने वाला ऐप (Mobile Location Dekhne Wala Apps) जिसका नाम है..मोबाइल नंबर लोकेटर इसे 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगो के डाउनलोड किया है और 3.6 स्टार की रेटिंग के साथ 25 हजार लोगो द्वारा रिव्यू दिया जा चुका है।

ऐप के फंक्शनालिटी डिस्क्लोजर के बारे में आइए जानते है, तो लाइव मैप ऐप पर मोबाइल नंबर लोकेटर आपको मैप के जरिए नंबर ढूंढने की सुविधा प्रदान करता है।

यह ऐप एपीलेयर के एपीआई सर्वर का यूज करता है, जिससे 200 से भी ज्यादा देशों में जानकारी प्राप्त करने की सुविधा मिल जाती है। यह एक बहुत ही अच्छा फोन नंबर ट्रेकर ऐप है। लाइव मोबाइल लोकेशन का पता लगाने के लिए आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते है।

  • Mobile Location Tracker 2024

मोबाइल लोकेशन ट्रैकर (Mobile Location Tracker) ऐप से ट्रैक कर सकते है साथ ही आस पास की जगहों को भी ट्रैक करता है।

इस ऐप को 1 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है, 3.9 स्टार की रेटिंग के साथ 12 हजार लोगो द्वारा रिव्यू किया गया है।

आइए आप की विशेषता के बारे में चर्चा करते है – 

  1. वैसे तो यह ऐप फ्री है लेकिन इसके फीचर्स आपको प्रीमियम जैसे देखने को मिलेंगे।
  2. यह आपके सेल फोन की जगह को आसानी से ट्रैक करता है।
  3. आपके फोन और आपके बीच की दूरी का पता लगाकर फोन तक पहुंचने का समय बता देता है।
  4. यह आप मैप पर आपका लोकेशन ढूंढता है और आपका सही पता लगाता है।
  5. इस ऐप की मदद से आप आस-पास की जगह जैसे एटीएम, अस्पताल, बैंक, फार्मेसियाँ आदि को भी ढूंढ सकते है।

Live Location Dekhne Wala Apps Ki List- लाइव लोकेशन देखने वाला ऐप की लिस्ट

  • Number Locator – Live Location 

लाइव लोकेशन देखने के लिए हम नंबर लोकेटर ऐप का इस्तेमाल कर सकते है। इस ऐप 1 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है और 4.5 स्टार की रेटिंग के साथ 15 हजार रिव्यू मिल चुका है।

नंबर लोकेटर एप्लिकेशन है आपके फोन स्क्रीन पर कॉलर का लोकेशन दिखाता है। इसके साथ ही यह किसी भी इंडियन मोबाइल नंबर की पूरी जानकारी उसके सर्विस प्रोवाइडर के साथ पता लगा देता है।

इसमें मौजूद लाइव लोकेशन ऑप्शन की मदद से आप यूजर को मैप पर लाइव उसकी जगह पर ट्रैक कर सकते है। यह बहुत ही अच्छा और आसान लाइव लोकेशन ट्रैकर ऐप है।

इन सब के अलावा इसमें नंबर लोकेटर का ऑप्शन भी मौजूद है जो कॉल करने वाले के मोबाइल नंबर की लोकेशन वहां के राज्य का पता लगाने में मदद करता है।

  • Live Locations 

लाइव लोकेशन ऐप को 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है 4.3 स्टार की रेटिंग के साथ 158k द्वारा रिव्यू किया जा चुका है। यह लाइव लोकेशन देखने वाला ऐप सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप है।

इस आप की मदद से आप करेंट लोकेशन का पता लगाने में मदद मिलती है। बात करें इसके फीचर की तो लाइव लोकेशन वाले ऑप्शन की मदद से आप नंबर लोकेटर, फाइंड एड्रेस के जरिए एड्रेस ढूंढना और कंपास और जीपीएस टाइम देख सकते है।

Road Location Dekhne Wala Apps Ki List – रोड लोकेशन देखने वाला ऐप की लिस्ट

  • GPS Navigation: Road Map Route

यह जीपीएस लोकेशन मैप वाला ऐप है जो स्मार्ट डायरेक्शन और रोड ड्राइविंग मैप की सुविधा प्रदान करता है। इसे 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड और 4.5 स्टार की रेटिंग के साथ 52 हजार रिव्यू दिया जा चुका है।

  1. ज्योलोकेशन ऑप्शन के द्वारा आप कहां हो इसका अनुमान लगा सकते हो।
  2. नेविगेशन ऑप्शन के द्वारा अपने डेस्टिनेशन तक जल्दी पहुंच सकते है।
  3. 3D लैंड मार्क का ऑप्शन भी इसके अंदर मौजूद है जो 3D लैंडमार्क से जगह के वास्तविक रूप को देख सकते है।
  4.  इसके बाद आपको माई लोकेशन का ऑप्शन मिलेगा जो आपके करेंट लोकेशन और एड्रेस की जानकारी देता है।
  5. रूट फाइंडर का ऑप्शन आपको हमेशा अपने डेस्टिनेशन तक का पहुंचने के लिए रास्ता ढूंढने में मदद करता है।
  • Voice GPS & Driving Direction 

Voice GPS & Driving Direction App यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जो आपको आपके फोन के स्क्रीन पर कॉलर का लोकेशन दिखाता है।

इस आप को भी 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है 3.3 स्टार की रेटिंग के साथ 19 हजार रिव्यू दिए गए है। यह आप आपके डेस्टिनेशन लोकेशन के लिए सही रास्ता ढूंढने में मदद करता है।

इसमें रूट फाइंडर, वॉयस नेविगेशन के साथ लोकेशन ढूंढने की सुविधाएँ भी उपलब्ध हैं ताकि आप अपने डेस्टिनेशन जगहों पर आसानी से पहुँच सके। बात करें फीचर्स की तो नीचे लिस्ट में आप देख सकते है

  1. कॉलर आईडी स्क्रीन पर कॉलर की पूरी जानकारी दिखाता है।
  2. यह लाइव लोकेशन के साथ फोटो कैप्चर करने के लिए फोटो स्टैम्प का ऑप्शन देता है।
  3. जब आप अपने किसी भी लोकेशन में पहुंचते है या उससे बटर निकलते है तो यह अलार्म लगाने की सुविधा देता है।
  4. सही डायरेक्शन के लिए कम्पास भी दिया गया है।
  5. लाइव लोकेशन देखने के लिए Voice GPS & Driving Direction बहुत ही अच्छा ऐप है।

FAQs. Location Dekhne Wala Apps

प्रश्न 1. लोकेशन देखने वाले ऐप फ्री होते है या पेड?

उत्तर: फ्री और पेड दोनो ही आपको प्लेस्टोर पर आपको मिल जाएंगे लेकिन अगर आपका काम फ्री में हो रहा है तो पेड वाले आप की जरूरत नहीं पड़ती है।

प्रश्न 2. किसी की लाइव लोकेशन कैसे पता करें?

उत्तर: किसी की लाइव लोकेशन पता करने के लिए आप गूगल मैप या व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते है। इन ऐप में आपको लोकेशन शेयर का ऑप्शन मिलता है जिसकी मदद से आप अपने फैमली मेंबर का लोकेशन आसानी से देख सकते है।

प्रश्न 3. फोन नंबर से किसी व्यक्ति की लोकेशन कैसे पता करें?

उत्तर: कई टूल मौजूद है जिसकी मदद से आप किसी के फोन नंबर से उसकी लोकेशन का पता लगा सकते है। यह टूल मैप के जरिए रियल टाइम लोकेशन देखने में मदद करते है। अगर आप जानना चाहते है वह कौन से टूल है तो उसके नाम नीचे दिए गए है – 
1. Spokeo
2.LocationTracker
3. GEOfinder

निष्कर्ष (Conclusion) –

हमने आपको सबसे अच्छा लोकेशन देखने वाला ऐप कौन सा है? (Best Location Dekhne Wala Apps) इसमें सभी जानकारियां बड़े ही सरल शब्दों में समझाने का प्रयास किया है।

उम्मीद है, इसमें बताए गए सभी पॉइंट जैसे की मोबाइल लोकेशन देखने वाला ऐप, लाइव लोकेशन देखने वाला ऐप, रोड लोकेशन देखने वाला ऐप की लिस्ट आदि के बारे में आप अच्छी तरह समझ गए होंगे।

अगर आपको यह लेख मददगार और ज्ञानवर्धक लगा है, तो इसे आप नीचे दिए गए सोशल मीडिया आइकन के माध्यम से अपने फ्रेंड्स या फैमली के साथ भी शेयर कर सकते है।

आप चाहे तो यह भी पढ़ें –

Leave a Comment