Best Jameen Napne Wala App (2024) – सबसे अच्छा जमीन नापने वाला ऐप कौन सा है? 

क्या आप अपने खेत की जमीन को नापना चाहते है? अगर हां और आपको जमीन नापने वाला ऐप (Jameen Napne Wala App) चाहिए? तो आपको इस लेख के अंदर एकड़ से जमीन नापने वाला ऐप, मोबाइल से जमीन नापने वाला ऐप की जानकारी मिलेंगी।

लेख के अंदर भरोसेमंद और मददगार ऐप की लिस्ट और उनकी विशेषताओ को भी आप जान पाएंगे। सबसे अच्छा जमीन नापने वाला ऐप कौन सा है? इसी के बारे में आज का पूरा लेख होने वाला है।

पहले जमीन नापने के लिए लोगों को काफी मेहनत करनी पड़ती थी और उसमें टाइम भी बहुत ज्यादा लग जाता था क्योंकि ऐसा कोई ऐप या कोई तरीका नहीं था जो हो तुरंत जमीन को नाप कर बता सकें।

लेकिन अब मुमकिन है। किसी भी खाली जमीन या खेत को नापने के लिए आप ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं जो बहुत ही कम समय में आपके इस काम को पूरा कर देगा।

तो चलिए लेख की शुरुआत करते हैं और जमीन नापने वाले ऐप से जुड़ी विभिन्न प्रकार की विशेषताओं को जानते हैं, ताकि अगर आपको कभी भी जमीन नापना हो तो आप इन ऐप की मदद लेकर आसानी से जमीन को नाप सके।

जमीन नापने वाला ऐप डाउनलोड कैसे करें? – Jameen Napne Wala App Download 

Jameen Napne Wala App Download 

जमीन नापने वाला ऐप को डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित चरण नीचे दिए गए हैं। जिसे आप स्टेप बाय स्टेप फॉलो कर ऐप को डाउनलोड कर पाएंगे।

स्टेप 1. सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें।

स्टेप 2. अब सर्च बार में उस नाम को सर्च करें जिस नाम के ऐप को ऐप को आप डाउनलोड करना चाहते हैं।

स्टेप 3. अगर अपने नाम सही इंटर किया है तो वह अप आपके सामने दिख जाएगा।

स्टेप 4. एप्लीकेशन की रेटिंग, डाउनलोड्स और रिव्यूज चेक कर ले।

स्टेप 5. अब Install Button पर क्लिक इंस्टॉल करें और ऐप को अपने फोन में डाउनलोड कर लें।

जमीन नापने वाले ऐप डाउनलोड कैसे करना है यह तो आप जान ही चुके हैं लिए अब एकड़ से जमीन नापने वाला ऐप (Ekad Jameen Napne Wala App) के बारे में जानते है।

एकड़ से जमीन नापने वाला ऐप – Ekad Jameen Napne Wala App

एकड़ से जमीन नापने वाला ऐप (Ekad Jameen Napne Wala App) के बारे में जानने से पहले यह जानना बहुत जरूर होता है की 1 एकड़ जमीन कैसे नापे?

तो सबसे पहले जान लीजिए 1 एकड़ 43,560 स्क्वायर फुट के बराबर है या 1 एकड़ में 4840 वर्ग गज होते हैं यह भी कह सकते है।

अब आपको पता चल गया 1 अकड़ में कितने स्क्वायर फुट होते है। अब आप एकड़ से जमीन नापने वाला ऐप का इस्तेमाल करें।

मोबाइल से जमीन नापने वाला ऐप – Mobile Se Jameen Napne Wala App

बिना खर्च के जमीन नापना हो या प्लॉट की डायरेक्शन चेक करना हो आप अपने मोबाइल की मदद से यह काम बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

आज सभी के पास स्मार्ट फोन है इस स्मार्ट फोन की मदद से हम खुद ही अपने जमीन या खेत को नाप सकते है।

जमीन नापने के लिए अब आपको किसी पटवारी को नही बुलाना पड़ेगा। क्योंकि आप खुद अपने मोबाइल फोन में ऐप की मदद से जमीन नाप सकते है डायरेक्शन चेक है।

मोबाइल से जमीन नापने के लिए सबसे पहले आपको जमीन या खेत नापने वाले ऐप को डाउनलोड करना होगा। यह एप्लिकेशन आपको प्ले स्टोर पर फ्री में मौजूद है।

इसलिए हमने अगले खंड में मोबाइल से जमीन नापने वाला ऐप (Mobile Se Jameen Napne Wala App) के बारे में विस्तार से बताया है।

आईए जानते हैं वह कौन-कौन से टॉप मोबाइल ऐप है जो हमारी इस काम में मदद करेगा।

टॉप 3 जमीन नापने वाला ऐप – Top 3 Jameen Napne Wala App

टॉप 3 जमीन नापने वाला ऐप (Top 3 Jameen Napne Wala App) की जानकारी यहां पर दी गई है। जिसके नाम आप नीचे टेबल में देख ही सकते है, आइए इन तीनो ऐप के बारे में एक एक करके जानते है।

क्रमांकTop 3 Jameen Napne Wala App
1.Area Calculator For Land
2.GPS Area Calculator
3.GPS Fields Area Measure

एरिया फॉर कैलकुलेटर (Area Calculator For Land)

अगर आप जमीन नापने के लिए कोई आसान और उपयोगी ऐप की तलाश में है तो इस ऐप को एक बार जरूर इस्तेमाल करके देखें।

इसके अंदर जमीन को हर तरह से नापा जा सकता है जैसे की डिस्टेंस, पेरिमीटर, एरिया में। आपकी जमीन को यह बहुत ही फास्ट और एक्यूरेट नाप कर देता है।

इसकी खास बात है कि इसे इस्तेमाल करना बहुत ही ज्यादा आसान है। ऐप के अंदर अपने एरिया को सेलेक्ट कर जमीन बहुत आसानी से नापा जा सकता है।

एरिया फॉर कैलकुलेटर (Area Calculator For Land) को 4.0/5 की रेटिंग, 18T ऐप रिव्यू और 50L Downloads दिए गए हैं।

जी पी एस एरिया कैलकुलेटर (GPS Area Calculator)

50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जाने वाला यह जमीन नापने वाला ऐप काफी ज्यादा पॉपुलर है।

जी पी एस एरिया कैलकुलेटर को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप अपने लोकेशन को ऑन करें उसके बाद मैप में आपका जमीन दिखाने लगेगा अपने एरिया को सेलेक्ट कर ले। इस तरह आप अपने जमीन को नाप सकते हैं।

बात करें जी पी एस एरिया कैलकुलेटर ऐप को डाउनलोड करने से पहले ध्यान दिए जाने वाली बातों की तो 4.3/5 की रेटिंग, 28T ऐप रिव्यू और 50L Downloads दिए गए हैं।

जी पी एस फील्ड्स एरिया मेजर (GPS Fields Area Measure)

यह ऐप पापुलर एप्लीकेशन की लिस्ट में शामिल है।

अगर आप जमीन की लंबाई, चौड़ाई और एरिया नापना चाहते हैं तो इस ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। एप को चलाना भी बहुत ही आसान है।

जी पी एस फील्ड्स एरिया मेजर (GPS Fields Area Measure) में जमीन की एरिया को सेलेक्ट करके नापा जाता है।

बात करें को डाउनलोड करते समय ध्यान देने वाले बटन की तो 4.5/5 की रेटिंग, 1 लाख ऐप रिव्यू और 1Cr Downloads दिए गए है जो काफी शानदार है।

FAQs. सबसे अच्छा जमीन नापने वाला ऐप कौन सा है? (Best Jameen Napne Wala App) से जुड़े अक्सर पूंछे जाने वाले सवाल

प्रश्न 1. गूगल से जमीन कैसे नापे

उत्तर: अपने फोन में ही मौजूद गूगल पर जाकर गूगल अर्थ एप्लीकेशन को ढूंढे। इसकी मदद लेकर गूगल से जमीन नाप सकते है।

प्रश्न 2. पटवारी खेत को कैसे नापते हैं?

उत्तर: किसी भी जमीन को नापने के लिए विभिन्न प्रकार के उपकरण और टेप मौजूद होते है। इनका इस्तेमाल करके पटवारी खाली जमीन या खेत को नाप देते है।

प्रश्न 3. जमीन कैसे नापी जाती हैं?

उत्तर:
जमीन की लम्बाई मापने के लिए 1. गज, 2. हाथ, 3. गट्ठा, 4. जरीब उपयोग किया जाता है।

वहीं क्षेत्रफल मापने के लिए 1. उनवांसी, 2. कचवांसी, 3. बिसवांसी, 4. बिस्सा, 5. बीघा आदि का उपयोग करते है।

एकड़ और हेक्टेयर से भी जमीन को नापा जाता है।

निष्कर्ष (conclusion) –

हमने आपको सबसे अच्छा जमीन नापने वाला ऐप कौन सा है? – Best Jameen Napne Wala App इस टॉपिक के बारे में सभी जानकारियां बड़े ही सरल शब्दों में समझाने का प्रयास किया है।

उम्मीद है आपको Best Jameen Napne Wala App में बताए गए Queries – जमीन नापने वाला ऐप डाउनलोड कैसे करें?, एकड़ से जमीन नापने वाला ऐप, मोबाइल से जमीन नापने वाला ऐप आदि के बारे में आप अच्छी तरह समझ गए होंगे।

अगर आपको यह लेख मददगार और ज्ञानवर्धक लगा है, तो इसे आप नीचे दिए गए सोशल मीडिया आइकन के माध्यम से अपने फ्रेंड्स या फैमली के साथ भी शेयर कर सकते है।

Images source: pixabay, Google play store

आप चाहे तो यह भी पढ़ें –

Leave a Comment