अगर आप अपने बिजली का बिल ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो इसके लिए अपनी बिजली का बिल चेक करने वाला ऐप (Bijli Bill Check Karne Ka Apps) कौन सा है? इसके बारे में पता होना चाहिए।
ऑनलाइन बिजली का बिल चेक करने के कई वेबसाइट्स भी मौजूद है जो आसानी से बिजली से जानकारियां उपलब्ध करा देती है। इन्हे इस्तेमाल करना भी काफी आसान होता है।
अपने फोन के ब्राउज़र में इन वेबसाइट को ओपन कर बहुत ही कम समय में बिजली का बिल चेक कर सकते है। कई लोगों को वेबसाइट इस्तेमाल करने में दिक्कत आती है। उसे झमेला सा लगता है इसी कारण वो ऐप की तरफ जाना पसंद करते है।
क्योंकि फोन में सर्च कर ओपन करने की दिक्कत ही नहीं होती है और ऐप को ओपन करने पर ही सामने डासबोर्ड में सभी जानकारियां दिख जाती है। इसी वजह से लोग ऐप की तलाश करते है।
आपकी इस दिक्कत को दूर करने के लिए हम आ गए है। बिजली का बिल चेक करने वाला ऐप लेकर, जिसमे हम आपको ऐप की लिस्ट और उनकी विशेषताओं के बारे में बताएंगे।
चलिए लेख की शुरुवात करते है और आगे बढ़ते हुए सबसे पहले बिजली बिल चेक करने वाले ऐप क्या है उसे समझते है।
बिजली बिल चेक करने का ऐप क्या है? – Bijli Bill Check Karne Ka Apps Kya Hai
बिजली बिल चेक करने का ऐप बिजली से जुड़ी हर तरह की सर्विस प्रदान करता है। जैसे बिजली बिल चेक, नए कनेक्शन के लिए अप्लाई, आपने महीने में कितना बिजली खपत किया, पेमेंट हिस्ट्री इत्यादि चीजे इस ऐप के द्वारा मैनेज किया जा सकता है।
बिजली बिल चेक करने वाले बहुत से ऐप उपलब्ध है। जिसमे से एक ऐप का चुनाव कर आप घर बैठे अपने फोन से बिजली से जुड़ी हर तरह की जानकारियां प्राप्त करते है।
आइए हमारे अगले खंड की ओर आगे बढ़ते है जिसमे हम आपको बिजली बिल चेक करने वाला ऐप डाउनलोड कैसे करना है उसके बारे में बताएंगे।
बिजली बिल चेक करने का ऐप डाउनलोड कैसे करें? – Bijli Bill Check Karne Ka Apps Download
बिजली बिल चेक करने का ऐप डाउनलोड कैसे करें? तो यह बहुत ही आसान है और अधिकतर लोगों को इसके बारे में पता ही होता है। लेकिन आपको किसी भी ऐप को डाउनलोड नहीं करना है एरिया के अनुसान ऐप्स प्लेस्टार पर मौजूद है।
जैसे हम जिस भी राज्य में रहते हो यूपी (उत्तरप्रदेश), छत्तीसगढ़, इत्यादि। वैसे कई ऐप आपको ऐसे भी मिल जायेंगे जिससे आप कही भी रहते हो किसी भी राज्य में रहते हो उन एप्लीकेशन की मदद से बिजली का बिल चेक कर सकते हो।
बस आपको एक सही ऐप को ढूंढ कर डाउनलोड करना होगा। उसके लिए आपको ऐप की डाउनलोड्स और रेटिंग चेक करनी होगी। तब जाकर आप एक सही बिजली बिल चेक करने का ऐप डाउनलोड कर पाएंगे।
आइए अगले खंड की ओर आगे बढ़ते है और जानते है किस ऐप को हमें डाउनलोड करना चाहिए इसके लिए हमने नीचे लिस्ट बनाई है जिससे आपको ऐप के नाम का ज्ञान हो जायेगा।
बिजली बिल चेक करने का ऐप की लिस्ट – Bijli Bill Check Karne Ka Apps List
बिजली बिल चेक करने वाले ऐप की लिस्ट में हमने 4 ऐप को रखा है जिनके नाम कुछ इस प्रकार है –
- Mahavitaran
- Southern Power
- Mor bijli
- Electricity Bill Check Online
बिजली बिल चेक करने का ऐप की विशेषताएं – Bijli Bill Check Karne Ka Apps Ke Features
महावितरण – Mahavitaran
महावितरण ऐप को 5 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है और अभी तक 4.2 स्टार की रेटिंग मिल चुकी है। महावितरण की सेवाएं अब आपकी फिंगरटीप पर ऐप के द्वारा मौजूद है। जिसमे कई तरह के काम इसमें से किए जा सकते है।
महावितरण महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (M.S.E.D.C.L.) द्वारा उपभोक्ताओं के लिए आधिकारिक ऐप है। यह ऐप बहुत ज्यादा सिंपल और ईजी टू यूज है और यह अपने कस्टमर को सर्विस प्रदान करने में ट्रांसपेरेंसी प्रदान करता है।
बात करें बिजली बिल चेक करने का ऐप महावितरण के फीचर्स की तो..
- आप इसके अंदर नए कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते है।
- अपने कांटेक्ट डिटेल्स अपडेट कर सकते है जैसे मोबाइल नंबर, ई मेल इत्यादि।
- अपनी मंथली बिजली खपत और बिल अमाउंट का पता लगाया जा सकता है।
- लोड बढ़ाने/घटाने हेतु आवेदन ऐप के द्वारा कर ही सकते है।
- महावितरण सेवाओं के बारे में अपना फीडबैक भी दें सकते है।
- ऐप के द्वारा ही औसत बिलिंग से बचने के लिए मीटर रीडिंग जमा कर सकते है।
- नए कनेक्शन के आवेदन की स्थिति और चार्जेस भर सकते है।
- नए कनेक्शन का स्टेटस चेक कर सकते है।
- 24×7 एमएसईडीसीएल कॉल सेंटर से संपर्क किया जा सकता है।
- मल्टीपल इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन को मैनेज कर सकते है।
- अपने बिल्स और पेमेंट हिस्ट्री को देखा जा सकता है।
- किसी प्रकार की कोई शिकायत है उसे यहां दर्ज कर ट्रैक कर सकते है।
साउदर्न पावर – Southern Power
एपीएसपीडीसीएल ऐप फास्ट, भरोसेमंद और ईजी टू यूज है इसमें आप अपने बिल आसानी जमा कर सकते है।इस एप्लीकेशन को अभी तक 1 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है और 4.0 स्टार की रेटिंग दे चुके है।
साउदर्न पावर एपीपी बहुत ही ज्यादा सिंपल फास्ट और भरोसेमंद ऐप है इसमें आप बहुत ही सरल तरीके से अपने बिलों का भुगतान कर पाएंगे।
बात करें बिजली बिल चेक करने का ऐप साउदर्न के फीचर्स की तो..
- साउदर्न ऐप को इंस्टॉल करने के बाद अपनी मेल आईडी से साइनअप कर ले, फिर बिजली बिलों का भरने के लिए अपने 13 अंकों के सर्विस नंबर का उपयोग कर पंजीकरण कर सकते है।
- एक बार जब आप रजिस्ट्रेशन और लॉगिन कर लेते हैं, तो आप बिना किसी रुकावट के साउदर्न साथ जुड़े रहते हैं।
- आप इसमें पिछले 12 महीनों के कंसंपशन पैटर्न का एनालाइज कर सकते है।
- 12 महीने के लेनदेन का पेमेंट हिस्ट्री ऐप के द्वारा प्राप्त कर सकते है।
- बिल रिमांइडर्स का ऑप्शन इसके अंदर देखने को मिलता है।
- अपने क्षेत्र की पावर सप्लाई पोजीशन प्राप्त कर सकते है।
- अपने मोबाइल से बिजली बिल देखकर पेमेंट भी ऐप के द्वारा कर सकते है।
- साउदर्न ऐप के जरिए मोबाइल से ही बिजली से जुड़ी शिकायत दर्ज कर सकते है।
मोर बिजली – Mor bijli
अगर आपको अपने घर के बिजली बिल से जुड़े किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए या आप बिजली का बिल चेक करना चाहते है तो मोर बिजली एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है।
यह छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूसन लिमिटेट कंपनी का ऑफिशियल मोबाइल एप्लीकेशन है जिसे सिर्फ छत्तीसगढ़ निवासी ही उपयोग में ला सकते है और अपने बिजली बिल की जांच कर सकते है।
इस ऐप को इस्तेमाल कैसे करना है इसकी जानकारी प्राप्त कर लेते है। तो अगर आप मोर बिजली ऐप का इस्तेमाल अपने मोबाइल में शुरू करना चाहते है? तो इसके लिए आपको अपने राजिस्टार्ट मोबाइल नंबर से अकाउंट क्रिएट करना होगा।
तब जाकर आप इसमें बिजली बिल को चेक कर पाएंगे और अपने बिलों का भुगतान कर पाएंगे। अगर आप छत्तीसगढ़ के निवासी हो तो इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते हो।
अगर आप मोर बिजली ऐप के फीचर्स के बारे में जानना चाहते है तो नीचे इसकी जानकारी लिस्ट के रूप में दी गई है:
- मोर बिजली ऐप में आपको 6 महीने का बिजली बिल खपत पैटर्न
- मोटर राइडिंग की सुविधा
- ऑनलाइन नए कनेक्शन का आवेदन किया जा सकता है।
- 6 महीने का बिजली बिल पेमेंट डिटेल्स उपलब्ध होता है।
- आपातकालीन शिकायत करने की सुविधा इसके अंदर दिया गया है।
Electricity Bill Check Online
अगर आप अपना ई बिल फ्री में चेक करने के लिए ऐप की तलास में है तो Electricity Bill Check Online का उपयोग बिजली बिल की जांच करने में कर सकते हैं। इस ऐप को 10 लाख से भी ज्यादा बार डाउनलोड भी किया जा चुका है।
Electricity Bill Check Online ऐप को केवल एक स्टेट नहीं बल्कि आप किसी भी स्टेट में रहे सकते हो ऐप का इस्तेमाल अपने बिजली बिल को चेक आसानी से कर सकते है।
ऐप के माध्यम से बिजली बिल की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको इसके लिए रिफ्रेंस नंबर डालने की जरूरत होती है। उसके बाद यह पूरी डिटेल आपके सामने रख देता है।
- यह ऐप को किसी भी सरकारी संस्था से मान्यता प्राप्त नहीं है।
- इनका दावा है की यूजर को बिजली दिखाता है।
- इसके अंदर आपको कंट्री चेंज करने के लिए डासबोर्ड मिलता है जिसकी मदद से जिस भी कंट्री में रहते है उसे बदल सकते है।
- यह All India Electricity Provider एप्लीकेशन है।
- यह ऐप आपके बिल को मैनेज करने के लिए गाईड करता है।
FAQs. Bijli Bill Check Karne Ka Apps
प्रश्न 1. मोबाइल फोन में बिजली बिल कैसे चेक करें?
उत्तर: अगर आपको सिर्फ मोबाइल नंबर की मदद से अपने बिजली का बिल चेक करना है तो किसी भी यूपीआइ ऐप का इस्तेमाल कर सकते है जैसे phonepay, googlepay इत्यादि।
इसमें आपको बिल सेक्शन में जाकर इलेक्ट्रिसिटी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा फिर इलेक्ट्रिसिटी प्रोवाइडर को चुनकर आप अपने मोबाइल फोन में ही बिजली का बिल चेक कर सकते हैं।
प्रश्न 2. ग्रामीण बिजली बिल चेक कैसे करें?
उत्तर: आप जिस भी राज्य में रहते है उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। अपने कनेक्शन नंबर या मोबाइल नंबर की मदद से शहरी और ग्रामीण दोनो बिजली का बिल चेक कर सकते है।
प्रश्न 3. फोन पे से बिजली बिल रसीद कैसे प्राप्त करें?
उत्तर: फोन पे ऐप में अगर अपने अपनी ईमेल आईडी डाल रखी है तो आपके ईमेल पर रसीद मिल का सकता है। अपने अभी तक ईमेल आई डी ऐड नही की है तो तुरंत कर लीजिए।
निष्कर्ष (conclusion) –
हमने आपको Bijli Bill Check Karne Ka Apps – बिजली का बिल चेक करने वाला ऐप कौन सा है? इस टॉपिक के बारे में सभी जानकारियां बड़े ही सरल शब्दों में समझाने का प्रयास किया है।
उम्मीद है आपको Bijli Bill Check Karne Ka Apps में बताए गए Queries – बिजली बिल चेक करने वाला ऐप क्या है, डाउनलोड कैसे करें, ऐप की लिस्ट और विशेषताओं आदि के बारे में आप अच्छी तरह समझ गए होंगे।
अगर आपको यह लेख मददगार और ज्ञानवर्धक लगा है, तो इसे आप नीचे दिए गए सोशल मीडिया आइकन के माध्यम से अपने फ्रेंड्स या फैमली के साथ भी शेयर कर सकते है।
Images source: pixabay
Hey people!!!!!
Good mood and good luck to everyone!!!!!