Best Free Padhne Wala Apps 2024 – सबसे अच्छा पढ़ने वाला ऐप कौन सा है?

अगर आप एक स्टूडेंट है और सबसे अच्छा पढ़ने वाला ऐप (Best Padhne Wala Apps) की तलाश में है, तो यह लेख आपके लिए मददगार हो सकता है क्योंकि इसमें ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए ऐप्स के बारे में जानकारी दी गई है।

घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए ऐप की जरूरत पड़ती है। एक सही ऐप मिल जाने से पढ़ाई काफी सरल और आसान भी हो जाती है। ऐसे लोग जो ऑनलाइन पढ़ाई की शुरुवात कर रहे है और अपने लिए किसी बेस्ट पढ़ने वाले एप्लीकेशन की तलाश में है।

तो उनके लिए हम ऐप्स की जानकारी लेकर आ गए है। अगर आप अपने मोबाइल से ऑनलाइन पढ़ाई करना चाहते है तो उसके लिए आपको डिस्ट्रेक्शन से भी बचना पड़ेगा। जैसे आप फोन से पढ़ाई कर रहे है और आपको अचानक सोसल मीडिया ऐप का नोटिफिकेशन मिलता है तब आप क्या करोगे?

पढ़ाई जारी रखोगे या नोटिफिकेशन चेक करोगे। ज्यादा तर लोग नोटिफिकेशन ही चेक करेंगे और डिस्ट्रेक्ट हो जायेंगे। कहने का मतलब यह है की ऑनलाइन पढ़ाई करना आसान भी है और नही भी।

अगर आपको सच में पढ़ाई करनी है और सक्सेसफुल बनना है तो डिस्ट्रेक्शन से दूर रह सकते हैं तो यह ऐप पढ़ाई करने के लिए काफी मददगार है। आइए लेख की शुरुवात करते हुए सबसे पहले जानते है पढ़ने वाला ऐप क्या है?

Padhne Wala Apps Kya Hai – पढ़ने वाला ऐप क्या है?

Padhne Wala Apps Kya Hai

पढ़ने वाला एप्लीकेशन एक ऐसा ऐप होता है, जो पढ़ाई के काम आता है। जिसकी मदद लेकर आप घर बैठे बोर्ड एग्जाम की तैयारी हो या फिर एंट्रेस एग्जाम की तैयारी कर सकते है। जैसे UPSC, CBSE, इंजीनियरिंग, मेडिकल इत्यादि कोर्स की तैयारी कर सकते है।

अगर आप सोच रहे है की ऐप डाउनलोड किया और पढ़ाई चालू तो ऐसा बिल्कुल भी नही है इन ऐप्स को आप फ्री में डाउनलोड्स तो कर सकते है लेकिन पढ़ने के लिए आपको इनमे मौजूद कोर्स को खरीदने होते है।

अगर आप ऑफलाइन कोचिंग न करके ऑनलाइन कोर्स खरीदकर पढ़ाई करते है तो इससे आपके काफी सारे पैसे भी बचते है। इन ऐप्स में आपको अलग अलग एग्जाम के लिए अलग अलग कोर्स देखने को मिलेंगे। जिसे आप अपने हिसाब से खरीद कर पढ़ाई शुरू कर सकते है।

अब तो आप समझ गए ना Padhne Wala Application क्या है। आइए अब लेख की ओर आगे बढ़ते है और जानते है पढ़ने वाला ऐप डाउनलोड कैसे किया जाता है।

Padhne Wala Apps Download – पढ़ने वाला ऐप डाउनलोड कैसे करें? 

गूगल प्ले स्टोर से एप्स डाउनलोड करना किसे नहीं आता लेकिन ऐप डाउनलोड करने से पहले हमें बहुत सी बातों का ध्यान रखना होता है। उसके बारे में हम आपको बताएंगे।

प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करने से पहले निम्नलिखित बातों पर ध्यान दे। सबसे पहले किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले ऐप की जांच कर लें। क्योंकि प्ले स्टोर पर इतने सारे एप्लीकेशन मौजूद होते है जिसमे से कई तो काम के होते है और कई फेक भी।

इन फेक ऐप्स की वजह से कई बार नुकसान होने की संभाना भी होती है। इस समस्या से बचने के लिए ऐप के डाउनलोड्स, रिव्यू, रेटिंग को चेक करना चाहिए। तब जाकर एक सही ऐप को सफलतापूर्वक डाउनलोड किया जा सकता है।

पढ़ने वाला ऐप डाउनलोड कैसे करना है ये तो अपने जान लिया आइए अब अगले खंड में पढ़ने वाला ऐप की लिस्ट (Padhne Wala Apps ki list) को जान लेते है जिससे आपको सही एप्लीकेशन की पहेचान हो पाएगी।

Padhne Wala Apps ki list – पढ़ने वाला ऐप टेबल में देखिए

पढ़ने वाले आप की लिस्ट टेबल में देख सकते है जो कुछ इस प्रकार है जिसमे हमने 10 ऐप को रखा है जिसका नाम आप नीचे देख सकते है – 

क्रमांकपढ़ने वाले एप्स
1.Khan Global Studies
2.Byjus: The Learning App
3.Unacademy Learn & Crack Exam
4.ePathshala
5.PW – Jee/neet, Upsc, Gate, Ssc
6.DIKSHA – For School Educatio
7.Vedantu
8.Doubtnut NCERT
9Extramarks
10.Study Iq Education

ऐप्स की लिस्ट में हमने 4 स्टार रेटिंग वाले ऐप की लिस्ट बनाई है। जिसमे से कुछ 3 स्टार की रेटिंग के भी है। कुल मिलाकर 10 एप्स को रखा है जो आपके लिए काफी मददगार हो सकते है।

Padhne Wala Apps ke Features – पढ़ने वाले ऐप की विशेषताएं

खान ग्लोबल स्टडीज (Khan Global Studies)

यह एप्लीकेशन सबसे ज्यादा भरोसेमंद प्लेटफॉर्म है जो सभी तरह के Competitive Exam की तैयारी करवाता है।

  1. खान ग्लोबल स्टडीज़ मोबाइल एप्लीकेशन को भारत के बेस्ट टीचर द्वारा लॉन्च किया गया था।
  2. ऐप के अंदर मौजूद हर रिसोर्सेज को आप आसानी से एक्सेस कर सकते है।
  3. यह एक मात्र ऐसा लर्निंग ऐप है जो हर तरह के एग्जाम में क्रैक करने के लिए बनाया गया है।
  4. हर तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक जगह पर यानी की इस ऐप पर आपको सभी समाधान मिल सकते है।
  5. खान ग्लोबल स्टडीज यूजर फ्रेंडली ऐप से परीक्षा की तैयारी और प्रैक्टिस कर सीख सकते है।

बायजुस: द लर्निंग ऐप (Byjus: The Learning App)

एंगेजिंग वीडियो लेसन, लाइव क्लासेज, अनलिमेटेड प्रैक्टिस और पर्सनलाइज्ड लर्निंग के लिए बेहतरीन मोबाइल ऐप है।

  1. किसी भी वीडियो को ढूंढने या तुरंत किसी भी प्रकार का कोई डाउट्स पूछने के लिए आप होम स्क्रीन पर जाकर सर्च बार में टैप कर सकते है।
  2. ऐप के अंदर आप रोज एक नई थीम के साथ डेली लाइव क्विज़ में भाग लें सकते है।
  3. बायजुस अपने एडवांस फीचर्स के रूप में आपको होम फ़ीड पर देश भर के टॉप ट्रेंडिंग वीडियो खोजने की सुविधा प्रदान करता है।
  4. आप अपने मनपसंद विषयों पर तुरंत, इंट्रेस्टिंग, शॉर्ट्स वीडियो देख सकते है।
  5. इनका दावा है की यह बायजुस दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पढ़ने वाला ऐप्स में से एक हैं।

अनएकेडमी लर्न एंड क्रैक एग्जाम (Unacademy Learn & Crack Exam)

अनएकेडमी लर्न एंड क्रैक एग्जाम ऐप UPSC, IIT, NEET, GATE, CAT, SSC, Bank के लिए सबसे अच्छी तैयारी करवाने वाला फ्री क्लासेज के रूप में पढ़ने की सुविधा देता है।

  1. जो क्लासेज छूटी हुई हो या देखी गई वीडियोस हो या फिर आने वाली क्लासेज हो यह सभी आसानी से इसके अंदर मिल जायेगा।
  2. ऐप के अंदर आप अपने डाउट्स पूछ सकते हैं।
  3. इंटरएक्टिव लाइव क्लासेज आपको मिलेंगे।
  4. हफ्ते में एक बार मॉक टेस्ट एंड क्विजेस में भाग ले सकते है।
  5. हैण्ड रेस के ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप लाइव क्लास में अपने पढ़ने वाले टीचर से अपने डाउट पूछ सकते है।

FAQs. Padhne Wala Apps

प्रश्न 1. फ्री में पढ़ने वाला ऐप्स कौन सा है?

उत्तर: आप किसी ऐप के जरिए फ्री में किताबे पढ़ना चाहते है, तो आपको प्ले स्टोर पर कई ऐप मिल सकते है। जिनका इस्तेमाल कर आप अपनी नॉलेज बढ़ा सकते है।

इन किताबों को पढ़ने के लिए आपको किसी को पैसे देने की जरूरत भी नहीं है क्योंकि यह पूरी तरह से फ्री है।

आइए इन किताबों के नाम आपको बताते है – Aldiko, Kobo, Oodles, Wattpad

प्रश्न 2. क्या पढ़ाई करवाने वाले ऐप फ्री होते है?

उत्तर: Unacademy Learner App इस ऐप का इस्तेमाल आप फ्री में कर सकते है।

प्रश्न 3. फ्री में किताबे पढ़ने वाला ऐप कौन सा है?

उत्तर: अगर आप किताबे पढ़ने के शौकीन है, तो गूगल प्ले बुक का इस्तेमाल कर सकते है। इसके अंदर आपको ढेरो फ्री ई बुक और ऑडियो बुक मिलेंगे।

निष्कर्ष (conclusion) –

हमने आपको Best Padhne Wala Apps 2024 – सबसे अच्छा पढ़ने वाला ऐप कौन सा है? इस टॉपिक के बारे में सभी जानकारियां बड़े ही सरल शब्दों में समझाने का प्रयास किया है।

उम्मीद है आपको Padhne Wala Apps में बताए गए Queries – पढ़ने वाला ऐप क्या है, डाउनलोड कैसे करें, ऐप की लिस्ट और विशेषताओं आदि के बारे में आप अच्छी तरह समझ गए होंगे।

अगर आपको यह लेख मददगार और ज्ञानवर्धक लगा है, तो इसे आप नीचे दिए गए सोशल मीडिया आइकन के माध्यम से अपने फ्रेंड्स या फैमली के साथ भी शेयर कर सकते है।

Images source: pixabay

आप चाहे तो यह भी पढ़ें –

Leave a Comment