Best 22 Refer Karke Paise Kamane Wala App | रेफर और कमाने के लिए कौन सा ऐप सबसे अच्छा है?

अगर आप Refer Karke Paise Kamane Wala App ढूंढ रहे हो, तो रेफर से पैसे कमाने वाला कई ऐप मौजूद है लेकिन इन ऐप का पता कैसे लगाया जाए? क्योंकि हर ऐप को डाउनलोड करके चेक तो नहीं किया जा सकता है।

ऐसे में हम इंटरनेट पर सर्च करते हैं कि रेफर से पैसे कैसे कमाए या फिर रेफर से पैसे कमाने वाला ऐप कौन-कौन सा है।

अगर आप किसी के रेफर कोड का इस्तेमाल करके ऐप डाउनलोड करते हैं तो उसके बदले में आपको ₹10 से लेकर ₹300 या फिर ₹500 तक भी एक रेफर के मिल जाते हैं।

इन ऐप की खास बात है कि अगर आप फर्स्ट टाइम साइन अप करते हैं तो मात्र इतना करने से ही कुछ रुपए तुरंत ही मिल जाते हैं।

कई लोग रेफर के जरिए पैसे कमाने के लिए ऐप की तलाश में रहते हैं। ताकि रेफर से पैसे कमाए, क्योंकि वो पैसे तुरंत ही मिल जाते है।

इसलिए आज का हमारा यह लेख भी रेफर एंड अर्न के ऊपर ही है। अगर आप हमारे ब्लॉग पोस्ट को एक बार पूरा पढ़ लेते है, तो आपको दूसरे लेख में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

लेख की शुरुवात करने से पहले हम आपका धन्यवाद करना चाहते हैं, क्योंकि पिछले आर्टिकल जिसमें हमने आपको फ्री में पैसे कमाने वाला ऐप की जानकारी दी थी।

उसे आपका प्यार मिलने लगा है। इसके लिए आपका धन्यवाद! आइए अब आज के लेख की ओर आगे बढ़ते हैं और सबसे पहले जानते है रेफर करके पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड कैसे करें?

रेफर करके पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड कैसे करें? – Refer karke paise kamane wala app download

अगर आप रेफर करके पैसे कमाने के लिए ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह आपको प्ले स्टोर पर या फिर कुछ रेफर प्रोग्राम चलाने वाली वेबसाइटों पर मिल जाएंगे।

अगर आप किसी रिफेरल प्रोग्राम को ज्वाइन करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कोई ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस उन वेबसाइट पर जाकर साइन अप करना होगा।

फिर अपनी प्रोफाइल बनानी होगी, तब जाकर आपको लिंक मिलेगा। (वह लिंक किसी भी प्रोडक्ट या एप्लीकेशन का हो सकता है) उस लिंक को कॉपी करके आप उसे शेयर करते हैं।

रेफर करके पैसे कमाने वाला ऐप (Refer Karke Paise Kamane Wala App) आपकी काफी मदद कर सकता है। अगर आप प्ले स्टोर इन ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं?

तो वह भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं उसके लिए निम्नलिखित स्टेप नीचे दिए गए हैं –

स्टेप 1. प्लेस्टोर पर जाए।

स्टेप 2. सर्च बार पर क्लिक करें।

स्टेप 3. एप्लीकेशन का नाम एंटर करे।

स्टेप 4. ऐप इंस्टाल/डाउनलोड कर लें।

आइए लेख की ओर आगे बढ़ते है और जानते है रेफर करके पैसे कैसे कमाए (Refer Karke Paise Kaise Kamaye)

रेफर करके पैसे कैसे कमाए – Refer Karke Paise Kaise Kamaye

रेफर करके पैसे कमाने के 5 चरण है जो कुछ इस प्रकार है –

  • रेफर प्रोग्राम को ढूंढे
  • अरबी प्रोग्राम को ज्वाइन करें
  • रेफरल लिंक बनाएं
  • रेफरल लिंक को शेयर करें
  • कमीशन कमाएं

आइए एक एक करके इन सभी पांचों पॉइंट्स को समझते हैं जिससे रेफर के जरिए पैसे कमाने में मदद मिल सके।

रेफर प्रोग्राम को ढूंढे:

कई कंपनी और एप्लीकेशन होते हैं जो रेफर प्रोग्राम चलते हैं और रेफर करने पर इसे कमीशन के रूप में पैसे मिलते हैं।

आपको ऐसे एप्लीकेशन और ई-कॉमर्स वेबसाइट को ढूंढना हैं जो रेफर करने पर पैसे देते हो यानी की लिंक शेयर करने पर पैसे देते हो।

इन एप्लीकेशन और रेफर प्रोग्राम चलने वाली वेबसाइट पर आपको अपनी प्रोफाइल बनाना होगा या फिर एप्लीकेशन है तो इन्हे इंस्टॉल करना होगा।

रेफर प्रोग्राम को ज्वाइन करें:

अब आपको रेफर प्रोग्राम ज्वाइन करना है। इसके लिए आप अपने मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऐप्स के लिए आप मोबाइल नंबर और वेबसाइट के लिए आप जीमेल आईडी का इस्तेमाल करें। अब आपको साइन अप कर करना है। इतना करने के बाद अपने रेफर प्रोग्राम को ज्वाइन कर लिया है।

रेफरल लिंक बनाएं:

रिफेरल प्रोग्राम ज्वाइन करने के बाद आपको एक रेफरल लिंक दिया जाता है उसी लिंक को आप शेयर करते हैं।

अगर कोई व्यक्ति उसे इंस्टॉल करता है या ई कॉमर्स साइट से लिंक के द्वारा कुछ परचेज करता है, तो उसका कमीशन आपको मिलता है।

इसलिए ऐसे व्यक्ति के साथ शेयर करें जो आपके लिंक का इस्तेमाल करें और एप्लीकेशन को डाउनलोड करें।

रेफरल लिंक को शेयर करें:

आपके मन में ये सवाल आ सकता है की आखिर रेफरल लिंक को कहां-कहां शेयर किया जा सकता है, तो व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया एप्स पर शेयर कर सकते हैं।

अगर आप सोशल मीडिया ग्रुप को ज्वाइन कर वहां अपने रिफेरल लिंक शेयर करते हैं, तो इससे आपको ज्यादा फायदा देखने को मिल सकता है।

कमीशन कमाएं:

इतना काम आपको करना था। इसके बाद अगर कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक से कुछ खरीदा है या फिर ऐप को इंस्टॉल करता है।

तो उसका कमीशन आपको मिलना शुरू हो जाएगा साथ ही उसे व्यक्ति को भी कुछ ना कुछ कमीशन अमाउंट भी मिलता है  इस तरह से आप रेफर करके पैसे कमा सकते हैं।

रेफर करके पैसे कमाने वाला ऐप की लिस्ट – Refer Karke Paise Kamane Wala App List

रेफर करके पैसे कमाने वाले ऐप की लिस्ट में हमने 22 ऐप के बारे में बताया है। जिसका इस्तेमाल एंड्रॉयड यूजर बड़ी आसानी से कर सकते हैं और यह ऐप रेफर करने पर 100% पैसे देते हैं। 

क्रमांकReferral Apps
1.Rozdhan
2.Meesho
3.Meesho Seller
4.Upstox
5.MPL
6.Loco
7.Phone Pe
8.Google Pay
9.Paytm
10.Dream11
11.Winzo
12.Zupee Gold
13.Qureka
14.Mcent Browser
15.Ysense
16.Skill Clash
17.Bigcash
18.Gamezy
19.Groww
20.CashKaro
21.Uber
22.Ola

रेफर और कमाने के लिए कौन सा ऐप सबसे अच्छा है? – Which app is best to refer and earn in hindi?

Which app is best to refer and earn in hindi?
Refer Karke Paise Kamane Wala App

अगर आप रेफर और कमाने के लिए कौन सा ऐप सबसे अच्छा है? – Which app is best to refer and earn in hindi? यह जानना चाहते है, तो हम आपको इस खंड में सबसे अच्छी रेफर और कमाने वाली ऐप के बारे में बताएंगे।

Meesho, Meesho Seller ऐप के बारे में आज हर कोई जानता होगा। अगर नहीं जानते है तो हम आपको बताना चाहेंगे।

यह एक ई व्यवसाय या ई कॉमर्स वेबसाइट है इसका इस्तेमाल कई लोग शॉपिंग करने के लिए करते हैं तो कई लोग पैसे कमाने के लिए।

अगर आप भी इसके जरिए पैसे कमाना चाहते हैं इसमें पैसे कमाने के दो तरीके हैं जो 100% असली पैसे देती है।

  1. रेफर एंड अर्न
  2. रीसेल

इन दोनों ही तरीकेसे Meesho Application के जरिए अच्छे पैसे कमा सकते है।

अगर आपको इस खंड के अंदर किसी भी प्रकार का कोई भी डाउट है, तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। आपको जल्दी से जल्दी जवाब देने का प्रयास किया जाएगा।

FAQs. Refer Karke Paise Kamane Wala App (अक्सर पूंछे जाने वाले सवाल)

प्रश्न 1. क्या मैं रेफर करके पैसे कमा सकता हूं?

उत्तर: जी हां, रेफर के जरिए हर एक इंसान पैसे कमा सकता है। अगर आप रेफर के जरिए पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको रेफर प्रोग्राम चलने वाली ई कॉमर्स वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बना लें।

प्रश्न 2. रेफर कैसे करें और पैसे कैसे कमाएं?

उत्तर: रेफर लिंक को कॉपी करें और उसे सोशल मीडिया ग्रुप पर शेयर करें। अगर इस लिंक का इस्तेमाल कोई करता है, तो इसके बदले में आपको कमीशन मिलता हैं इसी से आप रेफर के जरिए पैसे कमाते हैं।

निष्कर्ष (conclusion) –

हमने आपको रेफर करके पैसे कमाने वाला ऐप (Refer Karke Paise Kamane Wala App) रेफर और कमाने के लिए कौन सा ऐप सबसे अच्छा है? इस टॉपिक के बारे में सभी जानकारियां बड़े ही सरल शब्दों में समझाने का प्रयास किया है।

उम्मीद है आपको Refer Se Paise Kamane Wala App में बताए गए Queries – Refer Karke Paise Kamane Wala App Download, Refer Karke Paise Kaise Kamaye आदि के बारे में आप अच्छी तरह समझ गए होंगे।

अगर आपको यह लेख मददगार और ज्ञानवर्धक लगा है, तो इसे आप नीचे दिए गए सोशल मीडिया आइकन के माध्यम से अपने फ्रेंड्स या फैमली के साथ भी शेयर कर सकते है।

Images source: pixabay

आप चाहे तो यह भी पढ़ें –

Leave a Comment