[2024] Best Aadhar Card Check Karne Wala App – आधार कार्ड चेक करने वाला ऐप कौन सा है?

3 Aadhar Card Check Karne Wala App – आधार कार्ड चेक करने वाला ऐप कौन सा है? हमारे भारत देश में हर एक व्यक्ति के पास आधार कार्ड होना बेहद जरूरी है। इसके बिना कई काम हमारे अटक सकते है जैसे –

आप कही बाहर घूमने जा रहे हो, स्कूल या कॉलेज में दाखिला लेने जा रहे हो, बैंक खाता खोलने का रहे हो, सिम खरीदने जा रहे हो उसके लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है।

अगर गलती से आपके आधार कार्ड में कोई गड़बड़ी हो गई हो या आधार कार्ड अपडेट करना हो तो इसके लिए आपको चॉइस सेंटर जाना होगा।

लेकिन अगर आपके पास एक वर्चुअल आधार हो तो ये सभी काम आसान हो जाते है। इसलिए आज के इस लेख में हम आपके लिए आधार कार्ड चेक करने वाले ऐप की Information लेकर आ गए है।

यह एप्लिकेशन आपको आधार कार्ड चेक करने में और डाउनलोड करने में मदद करेंगे साथ ही आधार में हुई किसी भी प्रकार की त्रुटि को भी ठीक कर देगा।

आइए देर की बात की लेख की ओर आगे बढ़ते है और सबसे पहले जानते है, 3 आधार कार्ड चेक करने वाला ऐप कौन सा है?

3 आधार कार्ड चेक करने वाला ऐप कौन सा है? – 3 Aadhar Card Check Karne Wala App  Kaun Sa Hai

अगर आप आधार कार्ड चेक करने वाले ऐप की तलाश में है तो आपकी ये तलाश पूरी हुई। हमने नीचे की तालिका में 3 आधार कार्ड चेक करने वाले ऐप बारे में बताया है।

यह आप बहुत ज्यादा प्रसिद्ध, भरोसेमंद और काम के है। इसने आधार कार्ड से जुड़े सभी काम किए जा सकते है। यहां तक कि अगर आपका आधार गुम हो गया है तब भी मूल आधार को डाउनलोड किया जा सकेगा।

ऐप के नाम जानने के लिए आप उत्सुक हो रहे होंगे ताकि तुरंत जाकर उन ऐप को डाउनलोड करके अपने आधार को चेक कर सकें।

तो आधार चेक करने वाले ऐप के नाम कुछ इस प्रकार हैं –

क्रमांकAadhar Card Check Karne Wala App
1.mAadhaar
2.Adhar card online info app
3.Adhaar QR Scanner 

Best Aadhar Card Check Karne Wala App – mAadhaar

Best Aadhar Card Check Karne Wala App -mAadhaar

आधार कार्ड चेक करने के लिए mAadhaar एक बेहतरीन ऐप है क्योंकि इसे भारत सरकार द्वारा तैयार किया गया है।

बात करें mAadhaar के माध्यम से कौन-कौन से काम किया जा सकते हैं तो इससे आप अपने आधार कार्ड को चेक कर पाएंगे साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं।

इसके अलावा PVC आधार कार्ड को ऑर्डर, आधार कार्ड अपडेट से जुड़ी हर तरह की जानकारी, आधार कार्ड मोबाइल नंबर सत्यापन या फिर आधार कार्ड सत्यापन इस तरह की सभी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

आइए अब इसमें मौजूद कुछ फीचर्स के बारे में जानते हैं

mAadhaar की विशेषताएं

एम आधार को आप जिस भी भाषा में चाहे उसे भाषा में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें एनरोलमेंट सेंटर का पता लगाया जा सकता है। आधार कार्ड से संबंधित स्टेटस चेक कर सकते हैं।

बायोमेट्रिक को लॉक अनलॉक कर सकते हैं। आपको इस ऐप के अंदर संपूर्ण सुविधा दी गई है जिसका इस्तेमाल आप अपने आधार को चेक करने के लिए कर सकते है।

Best Aadhar Card Check Karne Wala App – Aadhar Card Online Info App

 

mAadhaar के मुकाबले इसके बहुत कम यूजर है लेकिन इसके फीचर बेहद शानदार है। सबसे पहले हम बात करते हैं इस ऐप के अंदर क्या-क्या काम किया जा सकता है।

अगर आपका आधार कार्ड गुम हो गया है यह आपके आधार को डाउनलोड करने में मदद करेगा। अगर आपके आधार कार्ड में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी (त्रुटि) हुई है, तो इस ऐप के माध्यम से इसे ठीक करवाया जा सकता है।

यह ऐप भी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है इस वजह से यह पूरी तरह सुरक्षित है साथ ही इसका इस्तेमाल करने में किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं आती है।

Adhar Card Online Info App की विशेषताएं

  • एड्रेस चेंच किया जा सकता है।
  • ई आधार डाउनलोड कर सकते है।
  • मोबाइल नंबर और ई-मेल वेरीफाई इस ऐप के द्वारा अच्छे से हो सकता है।
  • अपॉइंटमेंट बुकिंग करवाने का काम भी इसके अंदर बड़ी आसानी से हो जाता है।

Best Aadhar Card Check Karne Wala App – Aadhaar QR Scanner

यह ऐप Uidai द्वारा बनाया गया फ्री मोबाइल एप्लीकेशन है जो पूरी तरह से सेफ है। इस एप्लीकेशन के द्वारा QR स्कैन करके मोबाइल नंबर, जन्मतिथि और नाम की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

आधार कार्ड चेक करने या आधार कार्ड की जानकारी प्राप्त करने के लिए इस ऐप के अंदर मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी को सत्यापन किया जा सकता है।

Aadhaar QR Scanner की विशेषताएं

  • अगर आपको QR को स्कैन करने वाला ऐप चाहिए तो यह बेस्ट एप्लीकेशन हो सकता है।
  • आपके आधार कार्ड का डेटा वेरीफाई है या नहीं इससे जांच कर सकते हैं और डेटा को रिसेट भी कर सकते हैं।
  • Best Aadhar Card Check Karne Wala App माना जा सकता है।

FAQs. Aadhar Card Check Karne Wala App

प्रश्न 1 आधार कार्ड चेक बय मोबाइल नंबर

उत्तर: अगर आप अपने आधार कार्ड के मोबाइल को देखना चाहते हैं या चेक करना चाहते हैं तो निम्न चरण को फॉलो कर सकते है:-

uidai.gov.in को गूगल पर सर्च करें और फिर आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें। अब आप अपने आधार के मोबाइल नंबर को देख सकते हैं।

प्रश्न 2 आधार कार्ड वेबसाइट बताइए?

उत्तर: आधार कार्ड वेबसाइट है -https://eaadhaar.uidai.gov.in/

प्रश्न 3 घर बैठे आधार कार्ड कैसे निकाले?

उत्तर: घर बैठे आधार कार्ड निकालने के लिए सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त या फिर आधिकारिक एप्लीकेशंस या वेबसाइट है जिसका इस्तेमाल करके आप आधार कार्ड कहीं पर भी निकाल सकते हैं।

निष्कर्ष (conclusion) –

हमने आपको आधार कार्ड चेक करने वाला ऐप कौन सा है? (Best 3 Aadhar Card Check Karne Wala App) इस टॉपिक के बारे में सभी जानकारियां बड़े ही सरल शब्दों में समझाने का प्रयास किया है।

उम्मीद है आपको इसमें आधार कार्ड चेक करने वाला ऐप के लिए बताए गए mAadhaar, Adhar Card Online Info App, Aadhaar QR Scanner App के बारे में आप अच्छी तरह समझ गए होंगे।

अगर आपको यह लेख मददगार और ज्ञानवर्धक लगा है, तो इसे आप नीचे दिए गए सोशल मीडिया आइकन के माध्यम से अपने फ्रेंड्स या फैमली के साथ भी शेयर कर सकते है।

Images source: pixabay, Google play store

आप चाहे तो यह भी पढ़ें –

Leave a Comment